
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पोस्ता थानांतर्गत स्ट्रैंड रोड स्थित एक तेल व्यवसायी के बैंक अकाउंट से 72.42 लाख रुपये गायब करने के आरोप में पुलिस ने और दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम शंभू दास और लक्ष्मीकांत शी है। कोलकाता पुलिस के एंटी बैंक फ्रॉड सेक्शन के अधिकारियों ने दोनों को पकड़ा है। रविवार को दोनों अभियुक्तों को अदालत में पेश करने पर उन्हें 31 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।