
दक्षिण 24 परगना : बजबज सियालदह शाखा के बजबज और नुंगी के बीच ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक युवती और दूसरा युवक है। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मिली जानकारी के अनुसार दोनाें बजबज से नुंगी की तरफ रेलवे ट्रेक से पैदल चल रहे थे। इस बीच दोनों ट्रेन की चपेट में आ गये। इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना रेलवे पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रेलवे पुलिस दोनों की शिनाख्त करने में जुट गई है।