
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : क्रिसमस के अवसर पर रविवार को पार्क स्ट्रीट घूमने आयी दो युवतियों से छेड़छाड़ की अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम सोमनाथ दास और शंकर राव हैं। सोमवार को दोनों अभियुक्तों को अदालत में पेश करने पर उन्हें 31 दिसंबर तक जेल हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार की रात एक युवती जब पार्क स्ट्रीट घूमकर कैमेक स्ट्रीट से गुजर रही थी तभी एक व्यक्ति ने उसके साथ छेड़छाड़ की। युवती के शोर मचाने पर पुलिस ने सोमनाथ दास को गिरफ्तार किया। इसके अलावा एक युवती जब जवाहर लाल नेहरू रोड पर बस का इंतजार कर रही थी तभी एक व्यक्ति ने उसके साथ छेड़छाड़ की। स्थानीय लोगों की मदद से अभियुक्त शंकर राव को पुलिस ने गिरफ्तार किया।