

सन्मार्ग संवाददाता
बरानगर : बरानगर के शंभुनाथ दास लेन में स्वर्ण व्यवसायी शंकर जाना की हत्या के मामले में पुलिस ने घटना के 48 घंटे के भीतर ही दो अभियुक्तों संजय माइती व सुरजीत सिकदर को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों में संजय कोलकाता के बेनियातल्ला व सुरजीत गौड़शंकर घोष लेन के रहने वाला है। पुलिस ने अभियुक्तों को कोलकात से ही गिरफ्तार किया और उन्हें बैरकपुर कोर्ट में पेश कर हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार शंकर जाना की दुकान के ठीक सामने लगे सीसीटीवी फुटेज में पांच अभियुक्तों को देखा गया। वे शनिवार की दोपहर 3 बजे से साढ़े 3 बजे के बीच लूट और हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया। बताया गया है कि तीन अपराधी पीछे के रास्ते से दमदम स्टेशन की ओर भागे थे जबकि बाकी दो सिथि मोड़ की तरफ चले गए थे इससे ही पुलिस ने अनुमान लगाया था कि अभियुक्त कोलकाता के हो सकते हैं। छानबीन के क्रम में पुलिस को पता चला है कि शंकर ज्यादातर आर्डर के गहने बनाता था और वह ज्यादातर 2 से 4 बजे तक दुकान बंद रखता था मगर घटना के दिन उसने दुकान खुली रखी थी। संभवतः उसकी किसी से बात हुई थी। पुलिस का अनुमान है कि इसके पीछे किसी परिचित का हाथ हो सकता है। फिलहाल अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पुलिस उनसे पूछताछ शुरू की है। साथ अन्य तीनों अभियुक्तों की भी तलाश की जा रही है।
विधायक ने कहा-पुलिस को लिखेंगी चिट्ठी
उल्लेखनीय है कि 5 में 2 अभियुक्त ग्राहक बनकर दुकान में घुसे थे और जब शंकर उन्हें गहने दिखा रहा था तभी अभियुक्तों ने उसकी आंख में मिर्च पाउडर झोंक कर लूटपाट मचाया। फिर पर प्रहार कर उसके हाथ-पैर बांध कर भाग निकले। गंभीर चोट पहुंचने से शंकर की वहीं मौत हो गयी। वहीं इसदिन इलाके में पहुंची विधायक सायंतिका बनर्जी ने कहा कि यहां 19,20 और 21 नंबर वार्ड में कई आभूषणों के दुकाने हैं, यहां कई व्यवसायी हैं जिनकी सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने को लेकर मैं बैरकपुर पुलिस को चिट्ठी लिखूंगी। इन इलाकों में सीसीटीवी कैमरे बढ़ाये जायेंगे।