जगतबल्लभपुर में टोटो ड्राइवर की हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार

सन्मार्ग संवाददाता
हावड़ा : हावड़ा के जगतबल्लभपुर मुनसीरहाट इलाके में टोटो ड्राइवर की हत्या के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के नाम गनी शेख और दिवाकर बेरा हैं। दोनों दक्षिण 24 परगना के फलता और नोदाखाली इलाके में रहते हैं। पुलिस के अनुसार गत 3 जनवरी को एक टोटो ड्राइवर कुछ यात्री को लेकर निकला था। आरोप है कि बाद में जगतबल्लभपुर इलाके से अब्दुर रहीम नामक उक्त टोटो ड्राइवर का शव बरामद किया गया। मामले की जांच के दौरान उसका शव बरामद हुआ और पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। पुलिस के अनुसार पिछले कुछ दिनों से इलाके में टोटो ड्राइवर से छिनताई कर उनसे हत्या की घटना घट रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

पत्नी का हुआ था तीन बार गर्भपात, बच्चा पाने के लिए तांत्रिक के कहने पर बच्ची की बलि चढ़ायी!

तिलजला हत्याकांड में गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस के समक्ष किया खुलासा नवरात्रि में बच्ची की बलि देने पर पत्नी को होगा बच्चा बच्ची का यौन शौषण कर आगे पढ़ें »

डीए आंदोलन के बीच ममता ने सरकारी कर्मचारियों का त्योहारी बोनस बढ़ाया

राज्य कैबिनेट में लिया गया फैसला कोलकाता : महंगाई भत्ते (डीए) की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का आगे पढ़ें »

ऊपर