
भुवनेश्वर : स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एक टीम ने मवेशियों को अवैध रूप से ले जाने के आरोप में ओडिशा के जाजपुर जिले के पानीकोइली थाना क्षेत्र में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मवेशियों को गैरकानूनी रूप से पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था। एसटीएफ के सूत्रों ने रविवार को बताया कि सूचना के आधार पर एसटीएफ की एक टीम ने जाजपुर जिले की पुलिस की मदद से 19 और 20 नवंबर की रात को जाजपुर जिले के पानीकोइली थाना क्षेत्र के साहापुर हाट पड़िया में छापा मारा तथा भद्रक के निवासी सियाजुद्दीन खान एवं मोहम्मद करीब को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तलाशी के दौरान 155 मवेशी, एक 16 पहियां ट्रक, 34,500 रुपये नगद और उनके कब्जे से अन्य सामान जब्त किया है।