घर में लाइट बंद करके ढाई साल की बच्ची की पिटाई, आया गिरफ्तार

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : घर में लाइट बंद करके ढाई साल की बच्ची की पिटाई करने के आरोप में पुलिस ने एक आया को गिरफ्तार किया है। घटना हरिदेवपुर थाना इलाके की है। अभियुक्त महिला का नाम आना गोम्स (57) है। बच्ची के माता-पिता की शिकायत के बाद हरिदेवपुर थाने की पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ा है।
क्या था मामला
पुलिस सूत्रों के अनुसार बच्ची की मां मनामी पाल ने शिकायत में बताया कि वह बैंक में नौकरी करती है और उसके पति एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। ऐसे में दोनों पति – पत्नी के ड्यूटी पर चले जाने के बाद उनकी ढाई वर्षीया बेटी की देखरेख के लिए उन्होंने आना गोम्स नामक महिला को आया के तौर पर रखा था। आरोप है कि आना करीब दो वर्ष से उस घर में काम कर रही थी। बच्ची की मां ने शिकायत में बताया कि उनके घर में लगा कैमरा नाइट विजन है। रात के अंधेरे में भी साफ तस्वीर कैद करने में सक्षम है। कुछ दिनों पहले घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में मनामी ने देखा कि जब वह घर से नौकरी के लिए बाहर निकली, तो उसकी बेटी रोने लगी। बच्ची की आया आना ने कमरे की लाइट बंद कर दी और बच्ची की पिटाई कर दी। घटना के बाद बच्ची रोते हुए सो गई। आया की इस हरकत को देखकर उन्होंने इसकी शिकायत हरिदेवपुर थाने में दर्ज करायी। इसके बाद ही आया को गिरफ्तार किया गया।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

न्यू शो अलर्ट : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने जारी किया अपने हाई-ऑक्टेन आगामी ड्रामा – ‘दबंगी – मुलगी आई रे आई’ का प्रोमो

मुंबई : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन अपनी ताजातरीन फिक्शन पेशकश, दबंगी - मुलगी आई रे आई में दर्शकों को साहसी और निडर आर्या से मिलाने के आगे पढ़ें »

ऊपर