
दक्षिण 24 परगना : बारुईपुर थाने की पुलिस ने शनिवार की देर रात लाखों रुपए नकद चुराने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वे लोग के रुपये कार से ले जा रहे थे। अभियुक्तों के नाम नवीन कुमार सिंह और अभिजीत नस्कर हैं। नवीन बांसद्रोनी के गरिया सुभाष पल्ली और अभिजीत सोनारपुर इलाके के रहने वाला हैं। बारुईपुर पुलिस जिला के एडिशनल एसपी पार्थ घोष ने कहा कि शनिवार की देर रात बारुईपुर और विष्णुपुर थाना के बॉर्डर इलाके पर तंगतल्ला इलाके में नाका चेकिंग के दौरान उनके कब्जे से 4.88 लाख रुपये नगद बरामद किए गए। दोनों से पूछताछ करने पर वे रुपए के बारे में सटीक जानकारी नहीं दे पाये। इसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने रुपये चोरी करने की बात स्वीकार की है । पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर इस मामले में गहराई से जांच कर रही है।