पत्नी के क्लेश से परेशान युवक ने नदी में कूदने का लिया था फैसला, पुलिस ने बचायी जान

हेस्ट‌िंग्स के विद्यासागर सेतु की घटना
आधे घंटे तक पुलिस कर्मियों ने युवक को बातों में उलझाए रखा
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पत्नी के क्लेश से परेशान एक युवक ने अपनी जीवन की इहलीला समाप्त करने का फैसला कर लिया। आत्महत्या करने के लिए उसने पहले अपनी कलाई की नस काटी और फिर विद्यासागर सेतु से कूदने पहुंच गया। अपनी प्लान के तहत युवक ने 10 फीट ऊंची रेलिंग भी फांद ली और फिर रेलिंग को हाथों से पकड़कर खड़ा हो गया। इधर, विद्यासागर सेतु से गंगा में युवक को कूदने की तैयारी करते देख विद्यासागर सेतु ट्रैफिक गार्ड और हेस्ट‌िंग्स थाना के पुलिस कर्मी वहां पहुंचे और उससे बातचीत करने लगे। इस बीच लालबाजार और रिवर ट्रैफिक पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी। पुलिस की तत्परता के कारण जैसे ही युवक ने गंगा में छलांग लगायी उसे नदी से उद्धार कर लिया गया। उद्धार किए गए व्यक्ति का नाम धर्मेन्द्र सराज (26) है। वह यूपी के गाजीपुर का रहनेवाला है। पुलिस ने उद्धार किए गए युवक को उसके परिजनों को सौंप दिया है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर 11.25 बजे एक युवक को विद्यासागर सेतु पर रेलिंग के सहारे लटकता देख लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे विद्यासागर सेतु ट्रैफिक गार्ड के ओसी और हेस्ट‌िंग्स थाना के पुलिस अधिकारियों ने घटना की जानकारी रिवर ट्रैफिक पुलिस और लालबाजार कंट्रोल रूम को दी। पुलिस की स्पीड बोट के घटनास्थल तक पहुंचने तक पुलिस कर्मियों ने युवक को बातों में उलझाये रखने का निर्णय किया। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने युवक से आत्महत्या की कोशिश करने का कारण पूछा तो उसने बताया कि रोजाना की पारिवारिक अशांति से वह परेशान हो गया है। जब पुलिस कर्मियों ने उसकी पत्नी का फोन नंबर मांगा तो उसने अपना मोबाइल पुलिस अधिकारी की तरफ फेंक दिया। करीब आधे घंटे तक उन लोगों ने युवक को बातों में उलझाए रखा। इस बीच पुलिस की बोट जैसे ही विद्यासागर सेतु के नीचे पहुंची तो युवक ने गंगा नदी में कूद गया। इस दौरान डीएमजी और रिवर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने युवक को गंगा नदी से बचा लिया। हादसे में युवक को कोई चोट नहीं आयी। बाद में पुलिस उसे थाने ले गयी। इस तरह पुलिस की तत्परता के कारण युवक की जान बच गयी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

मोटापे का सफल इलाज है – सलाद

कोलकाता : सलाद की परिभाषा विस्तृत है। जो भी फल सब्जी कच्ची खाई जा सकती है और रेशेदार है, वह सलाद है। पर क्या आपको आगे पढ़ें »

ऊपर