त्रिपुरा चुनाव : बंगाल की तरह त्रिपुरा का भी होगा विकास

तृणमूल ने जारी किया घोषणापत्र, लक्ष्मी भंडार जैसी कल्याणकारी योजनाओं को किया जायेगा लागू
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता: त्रिपुरा विधानसभा चुनावों की तैयारियां तेज हो गई है। त्रिपुरा में मतदान 16 फरवरी को होंगे। जिसके परिणाम 2 मार्च को घोषित होंगे। ऐसे में सभी दल चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में अब तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया है। 60 विधानसभा सीटों वाले त्रिपुरा में इस समय भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, लेकिन चुनावी राज्य में पैर जमाने के लिए टीएमसी ने अपनी पूरी रणनीति बना ली है।
घोषणापत्र में​ त्रिपुरा की विकास की बातें : रविवार को त्रिपुरा में जारी घोषणापत्र में त्रिपुरा के विकास की बातों को कहा गया है। इस मौके पर मंत्री ब्रात्य बसु, डॉ. शशि पांजा, सुषमिता देव, राजीव बनर्जी और पियुषकांति विश्वास मौजूद थे। ब्रात्य ने कहा कि पिछले 11 सालों में बांग्ला का हर तरह से विकास हुआ है। उसके आधार पर हमने करीब एक लाख एमएसएमई की बात की है। शशि पांजा ने कहा कि बंगाल के विकास के लिए कोई बहाना नहीं दिखाया गया है। शशि पांजा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस पूर्वोत्तर राज्य में कन्याश्री और लक्ष्मी भंडार जैसी कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य प्रभारी राजीब बनर्जी ने कहा कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो घोषणापत्र में किए गए वादों को सही मायने में लागू किया जाएगा।
घोषणापत्र की ये मुख्य बातें : तृणमूल ने अपने जारी किये घोषणापत्र में 10 मुख्य बातें रखी है। इनमें शिल्पान्नत त्रिपुरा अर्थात आगामी 5 सालों में एमएसएमई की संख्या बढ़ाई जायेगी। हर साल 2 हजार नए एमएसएमई का गठन किया जाएगा। स्वयं निर्भर संस्थाओं की संख्या हर साल 1200 नए सेल्फ हेल्प ग्रुप का गठन किया जाएगा। आगामी 5 साल में 2 लाख नए रोजगार पैदा किए जाएंगे। पहले साल ही 50 हजार नए रोजगार पैदा होंगे। 1 लाख बेरोजगार युवाओं को हर महीने 1 हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड- उच्चशिक्षा लेने वाले छात्रों की मदद के लिए 4 प्रतिशत के ब्याज दर पर 10 लाख रुपये तक तक एजुकेशन लोन दिया जाएगा। सुबज साथी योजना के तहत उच्च माध्यमिक के छात्रों को साइकिल व कॉलेज छात्रों को मुफ्त में टैब दी जाएगी। कृषक बंधु के तहत 2.4 लाख किसानों को वा‌र्षिक तौर पर 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद। विभिन्न जरूरी जगहों पर पुलिस आउटपोस्ट और पुलिस टहलदार बढ़ायी जाएगी। महिला और बच्चों की सुरक्षा के लिए टोल फ्री एसओएस हेल्पलाइन स्थापित कियाजाएगा। भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस नीति व अगरतल्ला में एक पुलिस कमिश्नरेट का गठन, लक्ष्मी भंडार योजना के तहत राज्य की अनूसूचि जाति व जनजाति की महिलाओं को 1000 रुपये प्रत्येक महीना और साधारण जाति की महिलाओं को 500 रुपये प्रत्यक महीने की आर्थिक मदद की जाएगी। त्रिपुरा के सभी घरों में नलों का कनेक्शन दिया जाएगा। सभी जिला अस्पताल में अलग से कैंसर केयर यूनिट का गठन होगा। गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाओं को फुज सप्लीमेंट कीट मुहैया कराया जाएगा। जादूघर की स्थापना आ​दि।

शेयर करें

मुख्य समाचार

बड़ाबाजार में कपड़ा चुराने के आरोप में एक और गिरफ्तार

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : बड़ाबाजार थानांतर्गत गोविंद चंद्र धर लेन स्थित एक गोदाम से 90 हजार रुपये के कपड़े की गांठ चुराने के आरोप में पुलिस आगे पढ़ें »

खड़दह में गृहिणी की अस्वाभाविक मौत, पति सहित 3 गिरफ्तार

खड़दह : खड़दह अंचल के रोहणा थाना अंतर्गत बंदीपुर इलाके में सोमवार को एक गृहिणी की अस्वाभाविक मौत को केंद्र कर इलाके में तनाव फैल आगे पढ़ें »

ऊपर