
अगरतलाः त्रिपुरा में अगरतला नगर निगम (एएमसी) और 13 नगर निकायों की 222 सीट के लिए रविवार को जारी मतगणना में सत्तारूढ़ भाजपा ने जबरदस्त जीत हासिल की है। अगरतला नगर निगम चुनाव में भाजपा ने 51 में से 51 सीटों पर जीत हासिल की है। हालांकि वोट शेयर के मामले में तृणमूल (टीएमसी) सीपीएम को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। टीएमसी के महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने चुनाव परिणाम पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अत्याचार के बावजूद मात्र तीन माह में टीएमसी त्रिपुरा में प्रमुख विरोधी दल बन गई है।