
सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : अब त्रिपुरा में दिखी कोलकाता के विकास की तस्वीर। तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि त्रिपुरा में भाजपा सरकार ने एक सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के लिए कोलकाता की तस्वीर का इस्तेमाल किया है। तृणमूल ने इस संबंध में एक ट्वीट किया है। उनका कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब सीएम ममता बनर्जी द्वारा बंगाल में विकास कार्य को भाजपा सरकार अपना बता रही है। इससे पहले यूपी के एक विज्ञापन में कोलकाता के मां फ्लाईओवर की तस्वीर दिखायी गयी थी।