
कोलकाता : महानगर में जहां एक ओर साइबर क्राइम लगातार अपना पैर पसार रहा है। वही अब खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का ट्विटर अकाउंट मंगलवार सुबह हैक हो गया। इतना ही उसका नाम और डीपी भी बदल दिया गया है। मालूम हो कि अकाउंट का नाम ‘युग लैब्स’ दिख रहा है। हालांकि हैकिंग के बाद अब तक इस पर कोई भी ट्वीट नहीं किया गया है। तृणमूल कांग्रेस ने बताया कि उन्होंने ट्विटर को इस हैकिंग की जानकारी दे दी है और इसे फिक्स करने के लिए कहा है।