
एक वार्ड में उम्मीदवार बदला गया
कोलकाता : कोलकाता नगर निगम के चुनाव के लिए तृणमूल की ओर से बचे दो वार्डों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गयी है। वहीं एक वार्ड के प्रार्थी को बदल दिया गया है। वार्ड नंबर 36 से सचिन सिंह को टिकट दिया गया है। वार्ड नंबर 119 से काकुली बाग को पार्टी ने मौका दिया है। इधर वार्ड नंबर 60 में प्रार्थी बदला गया है। अब कैजर जमिल को पार्टी ने टिकट दिया है जबकि पहले इस वार्ड से मो. इयाजुजर रहमान को टिकट मिला था।