

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : तृणमूल महिला कांग्रेस द्वारा संविधान सभा की पहली बैठक की 79वीं वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार को मध्य कोलकाता में एक रैली निकाली गयी। रैली का नेतृत्व तृणमूल महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य और मंत्री शशि पांजा ने किया। सभी ने ‘बंगाल के अधिकारों की रक्षा के लिए शपथ लें’ और ‘एकजुट हों, तैयार हों’ जैसे नारे लिखी तख्तियां ले रखी थी। तृणमूल ने इस कार्यक्रम को राज्य के अधिकारों और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के रूप में प्रस्तुत किया। शशि पांजा ने कहा कि यह रैली लोगों को नौ दिसंबर 1946 की याद दिलाने के लिए आयोजित की गयी थी, जिस दिन संविधान सभा की पहली बैठक बुलायी गयी थी। उन्होंने कहा, ‘संविधान हमारा सुरक्षा कवच है।’ मंत्री ने केंद्र पर आरोप लगाया कि वह विकास निधि रोककर और राज्य को उसका बकाया देने से इनकार करके ‘बंगाल पर हमला और उसे वंचित कर रहा है’।
पैटिश विक्रेता को पीटने की निंदा : कथित तौर ब्रिगेड में गीता पाठ के दिन एक पैटिश विक्रेता को पीटने की घटना की मंत्री चंद्रिमा ने कड़ी निंदा की। मीडिया के प्रश्न के जवाब में चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि गीता का संदेश है सभी को साथ लेकर चलना। एक गरीब को पीटना क्या यह सही है ?