तृणमूल सांसद शिशिर ने बेटे शुभेंदु की तारीफ की, कहा – बंगाल को राह दिखा रहा है

पुलिस पर लगाया आरोप, तृणमूल की भौंहें तनीं
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : तृणमूल सांसद शिशिर अधिकारी ने कांथी में राज्य पुलिस की भूमिका की आलोचना की। वहीं अपने बेटे शुभेंदु अधिकारी, जो राज्य में विपक्ष के नेता हैं, उनकी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि शुभेंदु बंगाल को राह दिखा रहा है। कांथी का जनक कोई है ताे वह है शुभेंदु अधिकारी। उल्लेखनीय है कि शिशिर अधिकारी तृणमूल से सांसद हैं जबकि उनके पुत्र भाजपा के विधायक हैं तथा विपक्ष के नेता हैं। शिशिर की इस बयानबाजी के बाद तृणमूल की भौंहें तन गयी हैं। कांथी में सरस्वती पूजा के कार्यक्रम से शिशिर ने कहा कि शुभेंदु आज बंगाल को रोशनी दिखा रहा हैं। वह अपना सब कुछ न्यौछावर करके भी गणतांत्रिक जगत को अलोकित कर रहे हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

पटरी पर लौट रहा है हावड़ा, सीआईडी ने संभाला जांच का जिम्मा

ड्रोन से लिया गया प्रभावित इलाकों का जायजा लोगों को डरने की जरूरत नहीं : सीपी इलाके में शांति बहाली के लिए हुईं बैठकें हावड़ा : पिछले दो आगे पढ़ें »

विस्फोटकों की आपूर्ति : एनआईए ने 2 को गिरफ्तार किया

विकास भवन में एक निजी कम्प्यूटर संस्था के लिए काम करता था मो. नुरुजम्मां सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता/बीरभूम : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पश्चिम बंगाल में विस्फोटकों आगे पढ़ें »

ऊपर