मुर्शिदाबाद में तृणमूल विधायक ने कर दिया थाने का घेराव

भरतपुर थाने के निकट की जमीन को लेकर हुआ विवाद
मुर्शिदाबाद : मुर्शिदाबाद के भरतपुर थाने का अचानक तृणमूल विधायक ने घेराव कर दिया। यह घटना शनिवार की रात की है। इस दौरान अचानक सैकड़ों तृणमूल कर्मी स्थानीय विधायक हुमायूं कबीर के नेतृत्व में थाने के सामने पहुंचे और थाने में घुसने की कोशिश की। यह देखते हुए पुलिस ने थाने का गेट बंद कर दिया तो प्रदर्शनकारियों ने गेट तोड़ने की भी कोशिश की। दरअसल थाने के पास एक जमीन है जहां पर आरोप है कि पार्क तैयार किया जा रहा है। उस जमीन को लेकर पुलिस का कहना है कि वह उनकी जमीन है तो विधायक ने कहा कि यह राज्य सरकार की जमीन है, जहां पर पुलिस दखल करने की कोशिश में लगी है। इसे लेकर विधायक हुमायूं क​बीर ने कहा​ कि इस मामले को लेकर वे कई बार थाने के प्रभारी को कह चुके हैं, परंतु वे इस जमीन को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। ऐसे में जब तक थाना प्रभारी को नहीं हटाया जाता है तब तक वे थाने का घेराव करते रहेंगे। हालां​कि लोगों का यह प्रदर्शन देर रात तक जारी रहा।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Bigg Boss 17: जानें कब से शुरू हो रहा है बिग बॉस 17, सिंगल वर्सेज डबल होगी थीम

मुंबई : टीवी का फेमस रिएलिटी शो 'बिग बॉस' अब अपने 17वें सीजन के साथ लोगों का मनोरंजन करेन के लिए जल्द ही टीवी पर आगे पढ़ें »

गेहूं की कीमतों को कंट्रोल करने के लिए सरकार ने शुरू की ई-निलामी

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने बीते 9 अगस्त को खुला बाजार बिक्री योजना शुरू की थी। यह योजना खाद की कमी को नियं‌त्रित करने के आगे पढ़ें »

ऊपर