
दक्षिण 24 परगना : कोलकाता लेदर कंप्लेक्स थाना क्षेत्र के भांगड़ काठालबेड़िया इलाके में मंगलवार की शाम को एक तृणमूल नेता को लक्ष्य कर सरेआम गोली मारी गई। जिससे तृणमूल नेता अनसार मोल्ला बुरी तरह घायल हो गया। वह प्रमोटिंग के व्यवसाय से जुड़ा हुआ है। वह भांगड़ के बेवता गाजी पाड़ा इलाके का रहने वाला है। इस घटना से इलाके में आतंक व्याप्त हो गया। मिली जानकारी के अनुसार वह रंग के काम के साथ प्रोमोटिंग का काम करता था। मंगलवार की शाम उसका दूसरे प्रमोटिंग व्यवासायी नुर मोहम्मद मोल्ला और तुषार मोल्ला के बीच विवाद हो गया। इसके बाद नुर मोहम्मद मोल्ला ने अनुसार को लक्ष्य कर 6 राउंड गोली चला दी। तृणमूल नेता को 3 गोली लगी।। स्थानीय लोगों की मदद से उसे पहले भांगड़ के जिरनगाछा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर हालत में सुधार नहीं होने पर उसे कोलकाता के आरजीकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।