
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : तृणमूल नेता कुणाल घोष की कार को शुक्रवार की दोपहर एक तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। हादसे में तृणमूल नेता को किसी प्रकार की चोट नहीं लगी है। बस की टक्कर से तृणमूल नेता की कार क्षतिग्रस्त हो गयी। दुर्घटना के बाद वह हल्दिया के लिए रवाना हो गया। शुक्रवार की सुबह हल्दिया जाने के लिए घर जाने के लिए निकले थे। आरोप है कि सियालदह स्टेशन के निकट दो प्राइवेट बस एक दूसरे को ओवरटेक करने के लिए रेसारेसी कर रहा थे तभी एक बस ने तृणमूल नेता की कार को टक्कर मार दिया।