
मिदनापुर : 18 फरवरी को इको पार्क में अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट रद्द होने का मुद्दा राजनीतिक रूप लेते जा रहा है। बुधवार को अरिजीत के कॉन्सर्ट रद्द किए जाने पर हिडको के चेयरमैन फिरहाद हकीम ने कहा था कि कॉन्सर्ट ऑर्गनाइजर ने इको पार्क में कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर अनुमति नहीं चाही है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा के राष्ट्र उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने इस मुद्दे को लेकर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि तृणमूल का साथ नहीं देने पर खाना- पीना बंद करवाया दिया जाएगा। अरिजीत सिंह ही नहीं, बल्कि वो सभी कलाकार जो तृणमूल के साथ नहीं है उनके शो रद्द कर दिए जा रहे है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल की कला- संस्कृति को खत्म कर दिया है।