
उदयन व पार्थप्रतिम के बिगड़े बोल, कहा : विपक्ष को कहा दांत तोड़ देंगे
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : तृणमूल नेता उदयन गुहा और पार्थ प्रतिम राय के बगड़ैल बयान पर राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि पार्टी मारपीट पर विश्वास नहीं करती है। उदयन गुहा ने पंचायत चुनाव को लेकर विपक्ष पर हमला बोलते हुए उनके दांत उखाड़ने की धमकी दी। उदयन गुहा ने कहा कि संत्रास की राजनीति करने वालों का दांत उखाड़ दिया जाएगा जिसका रूट कैनेल करने तक की संभावना नहीं रहेगी। पार्थप्रतिम राय बोले, अगर कोई बम-बंदूक की बात करेगा तो उसके दांत तोड़ दिए जाएंगे। दोनों के बयान पर जिस तरह मंत्री ने प्रतिक्रिया दी उससे साफ है कि पार्टी दोनों के बयान का समर्थन नहीं करती है। हालांकि फिरहाद ने दोनों में से किसी नेता का नाम नहीं लिया। फिरहाद ने कहा कि ममता बनर्जी मारपीट की राजनीति नहीं करती हैं बल्कि उन्होंने खुद मार खाया है। आगे फिरहाद ने कहा कि हम गांधी की नीति पर विश्वास करते हैं। अगर विपक्ष हमें मारता है तो हमारा जवाब होगा मारो लेकिन गणतंत्र की हत्या मत करो।