
7 सीटों पर बाकी है उपचुनाव
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य की सात विधानसभा सीटों पर चुनाव लंबित है। इसे लेकर तृणमूल और भाजपा दोनों आमने-सामने हैं। तृणमूल कांग्रेस लगातार मांग कर रही है कि चुनाव हो। इस संबंध में तृणमूल कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल आज शुक्रवार को राज्य चुनाव आयोग के दफ्तर जायेगा और आयुक्त के सामने अपनी मांग को रखेगा। इस संबंध में तृणमूल के प्रदेश महासचिव पार्थ चटर्जी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमलोग चाहते हैं कि समय पर चुनाव हो इसलिए हमलोग राज्य चुनाव आयोग के कार्यालय जायेंगे। उल्लेखनीय है कि इस बीच मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव अधिकारियों को पत्र लिखकर ईवीएम और वीवीपैट की जांच शुरू करने के लिए कहा है। वहीं भाजपा ने सवाल खड़ा किया है कि कोरोना संक्रमण के कारण लोकल ट्रेनें नहीं चल रही हैं, लेकिन चुनाव की जल्दी है, ऐसा क्यों?
सात विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव है लंबित
भवानीपुर, खड़दह, जंगीपुर, समशेरगंज, शांतिपुर, दिनहाटा और गोसाबा इन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना बाकी है। हाल में भवानीपुर सीट से मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने इस्तीफा दे दिया था। भवानीपुर सीट भी रिक्त है। सीएम भवानीपुर से चुनाव लड़ सकती हैं।
‘भाजपा केवल दिखावा करती है’
इस दिन संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल पर पार्थ चटर्जी ने कहा कि भाजपा लोगों के साथ खड़े होने का नाटक करती है। भाजपा का कार्यक्रम केवल दिखावा है। कैसे लोगों को वैक्सीन मिले, भाजपा को इसका इंतजाम करना चाहिए। असल में एक मात्र ममता बनर्जी लोगों के लिए खड़ी रहती हैं। सभी ने देखा है कि सीएम बाढ़ के पानी में जाकर लोगों की समस्याओं को सुनी हैं।
‘अभी क्यों चुप हैं राज्यपाल’
पार्थ चटर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी की गाड़ी पर हमला हुआ और राज्यपाल ने इसे लेकर एक शब्द नहीं कहा। अभी राज्यपाल क्यों चुप हैं? उनकी खामोशी यह साबित करती है कि वे भाजपा के एक प्रतिनिधि के रूप में काम कर रहे हैं।