
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में ईएम बाइपास पर तृणमूल नेता अराबुल इस्लाम के बेटे की कार ने दूसरे कार को टक्कर मार दी। हादसे मे दोनों कार क्षतिग्रस्त हुई है। घटना प्रगति मैदान थानांतर्गत साइंस सिटी के निकट ईएम बाइपास की है। दुर्घटना के समय तृणमूल नेता का बेटा खुद कार चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हकीमूल तेज रफ्तार से कार चला रहा था। अचानक सड़क के एक लेन से दूसरे लेन में उसकी कार पहुंची और सामने से आ रही कार से टकरा गयी। आरोप है कि नशे की हालत में वह कार चला रहा था। बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में लिया।