ऑरेंज लाइन के सत्यजीत रे स्टेशन पर उस्ताद को दी गयी श्रद्धांजलि

कोलकाता से लेकर ऑस्कर तक के सफर को दर्शाया गया है
सर्वे पार्क, संतोषपुर, पंचशायर, बाघाजतिन और जादवपुर के लिए होगा प्रवेश द्वार
180 मीटर लंबाई के दो विशाल प्लेटफाॅर्म, कई अत्याधुनिक सुविधा से होगा लैस
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो की ऑरेंज लाइन का उद्घाटन बहुत जल्द होने जा रहा है। मेट्रो कुछ ही दिनों में ईस्टर्न मेट्रोपॉलिटन बाइपास पर अपना व्यावसायिक परिचालन शुरू करने जा रही है। कवि सुभाष से हेमंत मुखोपाध्याय स्टेशनों तक 5.4 किलोमीटर के इस खंड पर सत्यजीत रे मेट्रो स्टेशन प्रमुख स्टेशनों में से एक होने जा रहा है। नामकरण से लेकर सजावट तक, कोलकाता के हिलैंड पार्क क्षेत्र में स्थित इस मेट्रो स्टेशन ने महान भारतीय फिल्म उस्ताद सत्यजीत रे को श्रद्धांजलि दी है। इसमें उनके कोलकाता से लेकर ऑस्कर के सफर तक को दर्शाया जाएगा। यह स्टेशन कोलकाता के कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्रों जैसे सर्वे पार्क, संतोषपुर, पंचशायर, बाघाजतिन और जादवपुर के लिए प्रवेश द्वार होगा। पूर्व रेलवे का बाघाजतिन रेलवे स्टेशन भी इस स्टेशन के काफी करीब है। यह स्टेशन रोगियों और रिश्तेदारों की लंबे समय से चली आ रही मांग को भी पूरा करेगा क्योंकि कुछ प्रतिष्ठित निजी अस्पताल आसपास के क्षेत्रों में स्थित हैं। चूंकि ऑरेंज लाइन, ब्लू लाइन और पूर्व रेल की उपनगरीय लाइन को कवि सुभाष स्टेशन से जोड़ा जाएगा, इसलिए हुगली, उत्तर 24 परगना, हावड़ा और दक्षिण 24 परगना के यात्री आसानी से इन स्थानों तक पहुंच सकेंगे। मेट्रो के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक​ मित्रा ने कहा कि इसके तहत यात्रियों की सुविधा के लिए इंटीग्रेटेड टिकटिंग सिस्टम लागू होगा। मेट्रो यात्रियों को कवि सुभाष स्टेशन पर इंटरचेंज करते समय अलग से टिकट नहीं खरीदना होगा। नवनिर्मित सत्यजीत रे मेट्रो स्टेशन पर अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस स्टेशन पर 8 एस्केलेटर, 4 लिफ्ट उपलब्ध हैं। इनके अलावा 6 सार्वजनिक सीढ़ियां भी होंगी। सत्यजीत रे स्टेशन में 180 मीटर लंबाई के दो विशाल प्लेटफार्म भी होंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त टिकट काउंटर, सिटिंग बेंच, प्राथमिक चिकित्सा कक्ष, महिलाओं, पुरुषों और दिव्यांगजनों के लिए शौचालय, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम, एएफसी-पीसी गेट, आपातकालीन प्रकाश व्यवस्था होगी। नेत्रहीनों के लिए स्पर्शनीय मंजिल संकेतक। इनके अलावा, इस स्टेशन पर अत्याधुनिक धुआं निकासी, आग का पता लगाने और दमन प्रणाली है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

जितेंद्र तिवारी को नहीं मिली सुप्रीम कोर्ट से जमानत

अपहरण का आरोप : राज्य सरकार से मांगा दो सप्ताह के अंदर जवाब सन्मार्ग संवाददाता नयी दिल्ली/कोलकाता : आसनसोल के भाजपा नेता व पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी आगे पढ़ें »

अर्जुन हुए विस्फोटक, कहा-ओवर काॅन्फिडेंस से हारे सागरदिघी

कोलकाता : बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह ने एक बार फिर सांगठनिक कमियों को गिनाते हुए विस्फोटक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ओवर काॅन्फिडेंस आगे पढ़ें »

ऊपर