
दीघा: पूर्व मिदनापुर जिले के दीघा में एक बार फिर से एक पर्यटक की मौत समुद्र में डूबने के कारण हो गयी। मृतक का नाम रतन सामंत (7) बताया जाता है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस सूत्रों से घटना के बारे में जानकारी मिली कि उत्तर 24 परगना के दत्तोपुकुर इलाके के रहने वाला रतन सामंत अपनी पत्नी के साथ 54 लोगों की एक टीम के साथ दीघा घूमने के लिये आया था और रविवार की दोपहर को दीघा के जगन्नाथ घाट में स्नान करने उतरा था। बताया जाता है कि समुद्र में नहाने के दौरान वह अचानक डूब गया और कुछ समय के बाद ही उसका शव समुद्र के ऊपर आ गया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।