
बारासात : बारासात अंचल के दत्तोपुकुर थाना अंतर्गत गंगापुर चौमाथा इलाके में शुक्रवार को माध्यमिक छात्रों को लेकर जा रहा एक टोटो ड्राइवर वहां एक पानी से भरे गड्ढे को पार करने के दौरान अनियंत्रित हो गया। इससे वह टोटो पलट गया और कई छात्र घायल हो गये। हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बाद में प्राथमिक उपचार के बाद परीक्षा केंद्र तक पहुंचा दिया गया।