टॉलीगंज : फिल्म स्टूडियो में लगी आग

कोलकाता : कोलकाता के टॉलीगंज इलाके में स्थित एक फिल्म स्टूडियो में रविवार सुबह आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग सुबह करीब छह बजे लगी। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियां एनटी वन स्टूडियो भेजी गई। अधिकारी ने बताया, ”सुबह करीब छह बजे स्टूडियो के परिसर स्थित एक गोदाम में आग लगी देखी गई। आग की लपटें शूटिंग फ्लोर तक नहीं फैली। घटना के समय गोदाम में कोई नहीं था। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंची और आग पर तीन घंटे में काबू पा लिया गया।” अधिकारी के मुताबिक, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने शॉर्ट सर्किट की आशंका से इनकार नहीं किया। फिल्म उद्योग से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि घटना में हुए नुकसान का पता लगाया जा रहा है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

पंचायत चुनाव से पहले अप्रैल में ममता करेंगी मिदनापुर का दौरा

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पंचायत चुनाव से पहले नए जिले का दौरा शुरू कर रही हैं। वह अप्रैल की शुरुआत में पूर्व मिदनापुर जाएंगी। आगे पढ़ें »

नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार लोगों को लगाते थे चूना, 3 गिरफ्तार

लेकटाउन में प्लेसमेंट एजेंसी की आड़ में चलता था ठगी का गोरखधंधा सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : लेकटाइन इलाके में प्लेसमेंट एजेंसी की आड़ में बेरोजगार युवाओं से आगे पढ़ें »

ऊपर