
बशीरहाट : बशीरहाट अंचल के बादुड़िया थाने की पुलिस ने उमापतिपुर निवासी अंजना राय (56) की चाकू मार कर हत्या कर देने के आरोप में अभियुक्त बेटे बापी राय, उसकी पत्नी सुजाता राय व ससुर सहदेव मंडल को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार संपत्ति हथियाने को लेकर बापी की पत्नी सुजाता और उसके घरवाले अंजना पर दबाव बना रहे थे मगर किसी भी हाल में इसके लिए तैयार नहीं थी। यही कारण है कि बेटे ने अपनी पत्नी व ससुर के साथ मिलकर मां की जान ले ली। अंजना को घर के निकट ही लहूलुहान अवस्था में पाया गया था और उसे स्थानीय अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। वहीं घटना की छानबीन करते हुए पुलिस ने हत्या मामले में मंगलवार की शाम अभियुक्तों को दबोच लिया। अभियुक्तों को आज बशीरहाट कोर्ट में पेश किया जायेगा।