
कोलकाता : आज यानी शुक्रवार को मालबाजार हादसे के बाद घटनास्थल पर भाजपा का प्रतिनिधि दल जायेगा। इस प्रतिनिधि दल में विधायक दीपक बर्मन के अलावा सांसद डॉ. जयंत राय, विधायक शंकर घोष, जिलाध्यक्ष बापी गोस्वामी, विधायक मनोज टिग्गा, पूना भेंगरा, कौशिक राय, विष्णुपद राय व शिखा चटर्जी मौजूद रहेंगे। प्रदेश भाजपा की ओर से राज्य के डीजीपी को इस बाबत चिट्ठी भेजी गयी है। जलपाईगुड़ी के एसपी को भी इस संबंध में सूचित किया गया है।