प्रदूषण से निपटने के लिए दुर्गापूजा से पहले कोलकाता में चालू होगा ई-कैब

Fallback Image

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : दुर्गापूजा से पहले ही शहर में और ऐप कैब उतर रही हैं। हालांकि ये ऐप कैब पेट्रोल अथवा डीजल चालित नहीं बल्कि ई-कैब होंगे। कोलकाता में प्रदूषण से निपटने के लिए 15 दिनों के अंदर ही ये नयी परिसेवा चालू करने का निर्णय लिया जा रहा है। ओला-उबर की तरह ही ये नया ऐप आयेगा जहां से ये ई-कैब बुक किये जा सकेंगे। एक निजी संस्था के माध्यम से लगभग 1,000 गाड़ियां कोलकाता की सड़कों पर उतारी जा रही हैं। अन्य कैब के मामले में परिवहन विभाग की जो गाइडलाइन है, उसी के अनुसार, इस गाड़ी का भी किराया होगा। गाड़ी उतारने के लिए संस्था को ग्रीन सिग्नल भी मिल गया है। कई जगहों पर इसके लिए चार्जिंग स्टेशन भी तैयार किये जा रहे हैं। परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि चूंकि ई-वाहनों में ईंधन का खर्च नहीं है, इस कारण ओला-उबर सरचार्ज के नाम पर जो अतिरिक्त किराया वसूलती है, वह इस क्षेत्र में कुछ कम रहेगा। शहर में प्रदूषण कम करने के लिए राज्य सरकार ई-वाहनों पर जोर दे रही है। इस कारण ही विभिन्न चरणों में ई-बस व ई-ऑटो भी उतारे जा रहे हैं।
ई-वाहन उतारने के लिए बढ़ावा देने हेतु राज्य सरकार द्वारा भी कई प्रकार की छूट दी गयी है। परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस कारण ही ई-वाहनों के प्रति लोगों का रवैया बदला है और इलेक्ट्रिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन भी बढ़ा है। सूत्रों के अनुसार, एसी टैक्सी के बेस फेयर पर सर्वाधिक 50% किराया ये वाहन ले सकता है। निर्देशिका के अनुसार, सर्वाधिक बेस फेयर 56 रुपये होगा। प्रति कि.मी. राज्य सरकार द्वारा तय किराया एसी टैक्सी के क्षेत्र में 18 रु. 50 पैसे है। निर्देशिका के अनुसार, ऐप कैब सर्वाधिक 50% किराया ले सकेगा। ऐसे में प्रति कि.मी. अधिकतम किराया 28 रुपये लिया जा सकेगा।

शेयर करें

मुख्य समाचार

बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा ने लाइमलाइट लैब ग्रोन डायमंड्स के दूसरे स्टोर का किया उद्घाटन

कोलकाता : देश का सबसे बड़ा सीवीडी डायमंड ज्वेलरी ब्रांड लाइमलाइट डायमंड्स ने केवल 15 महीने के समय में कोलकाता में अपने दूसरे स्टोर की आगे पढ़ें »

रामनवमी पर अनंत अंबानी ने मंदिर में दान किए 5 करोड़ !

नई दिल्ली : मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने कुछ ऐसा कर दिया कि वो हेडलाइन्स में आ गए। उन्होंने रामनवमी के मौके पर आगे पढ़ें »

ऊपर