
कोलकाता : टीएमसीपी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज गांधी मूर्ति के निकट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम से बोलें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि ममता बनर्जी से लड़ने से पहले भाजपा, माकपा को तृणमूल छात्र परिषद से लड़ना होगा। कल दुबई में इंडिया पाकिस्तान का मैच था मगर अमित शाह के बेटे ने तिरंगा लेने से मना कर दिया…देशभक्ति का भाषण देनेवाले के बेटे ने राष्ट्रीय ध्वज लेने से मना किया। किसी की क्षमता नहीं बंगाल भारत से तृणमूल को हटा के दिखा दे। अगर कोई सोचता है कि तृणमूल सिर झुकाएगा तो गलतफ़हमी है ये तृणमूल सिर्फ़ जनता के सामने सिर झुकाएगी। नाम लेकर बोल रहा हूं बैईमान ग़द्दार चोर है शुभेंदु अधिकारी, दिलीप घोष, सुकांत मजूमदार।