सरकारी परियोजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए टीएमसी ने जारी किया म्यूजिक वीडियो

कोलकाता : राज्य में पंचायत चुनावों और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को बंगाल में जनता से जुड़ने के उद्देश्य से एक संगीत वीडियो ‘दीदिर सुरक्षा कवच’ जारी किया। टीएमसी की राज्य युवा शाखा की अध्यक्ष सायोनी घोष ने संवाददाताओं को बताया कि राज्य सरकार की सामाजिक कल्याण परियोजनाओं जैसे स्वास्थ्य साथी, खाद्य साथी, स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड और लक्ष्मी भंडार के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए उनकी पार्टी के अभियान के तहत संगीत वीडियो बनाया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘संगीत ‘आम आदमी’ (आम लोगों) तक पहुंचने का एक सीधा माध्यम है, जो हमेशा टीएमसी के लिए खड़े होते हैं। पार्टी कार्यकर्ता अगले 60 दिनों में राज्य के सभी घरों में पहुंचकर उन्हें (मुख्यमंत्री) ममता बनर्जी द्वारा शुरू की गई 15 या अधिक सामाजिक कल्याण परियोजनाओं के बारे में बताएंगे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया जाएगा और हर जगह अभियानों में चलाया जाएगा।’’

देखें वीडियो

शेयर करें

मुख्य समाचार

गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने भारत की परिकल्पना ज्ञान के प्रमुख स्रोत के तौर पर की थी : मुर्मू

सन्मार्ग संवाददाता शांतिनिकेतन : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को कहा कि गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने भारत की परिकल्पना वैश्विक क्षेत्र में ज्ञान के एक प्रमुख आगे पढ़ें »

भाटपाड़ा व नकासीपाड़ा से बम बरामद, इलाके में आतंक

भाटपाड़ा/नदिया : भाटपाड़ा थाना इलाके से मंगलवार की शाम एक बार फिर बम बरामद होने को लेकर इलाके में आतंक फैल गया। मिली जानकारी के आगे पढ़ें »

ऊपर