
मिदनापुर : केशपुर राजनीतिक हिंसा की घटनाओं के लिए काफी बदनाम है। यहां पर आए दिन राजनीतिक हिंसा की घटनाएं हो रही है। केशपुर में टीएमसी गुटों के बीच मारपीट की घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना केशपुर के पंचमी इलाके में हुई है। शुक्रवार की रात को केशपुर के पंचमी इलाके में किसी बात को लेकर टीएमसी के 2 गुट आपस में भिड़ गए तथा उभय पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें इमरान खान नामक एक कर्मी घायल हो गया। जबकि शनिवार को सुबह भी टीएमसी के 2 गुटों के बीच खूब मारपीट हुई। जिसमें एक कार्यकर्ता को गंभीर चोटें आई। घायलों को चिकित्सा के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।