महानगर में माध्यमिक परीक्षा केन्द्रों के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

परीक्षार्थियों की मदद के लिए सड़क पर तत्पर रहेंगे पुलिस कर्मी
डीसी और ओसी रैंक के अधिकारी लगाएंगे अपने इलाकों में गश्त
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : आज से राज्य भर में माध्यमिक परीक्षा शुरू हो रही है। महानगर कोलकाता के विभिन्न इलाकों में मौजूद परीक्षा केन्द्रों में छात्रों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस के अनुसार इस साल महानगर में कुल 190 सेंटर हैं। इसके साथ 20 कस्टडियन हैं। प्रश्न पत्र को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने में पुलिस की पीसीआर वैन उसे एस्कॉर्ट करेगी। गर्ल्स स्कूल के बाहर महिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा । अभिभावकों को परीक्षा केन्द्र के अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी परीक्षा केन्द्रों पर एसआई, सार्जेंट और एएसआई रैंक के पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। सभी थाना डिविजनल जीसी और थाना प्रभारी उनके इलाके में गश्त लगाएंगे। ट्रैफिक पुलिस की ओर से परीक्षा से पहले और परीक्षा के बाद तक शहर के ट्रैफिक यातायात को स्वाभाविक रखने की कोशिश की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस यह सु‌निश्च‌ित करेगी कि कहीं भी ट्रैफिक जाम न हो। पुलिस की ओर से 11 संवेदनशील सेंटर चिह्नित किए गए हैं। वहां पर विशेष निगरानी रहेगी। इसके अलावा कोलकाता पुलिस की ओर से मेट्रो रेल से विशेष ट्रेनें चलाने की अपील की गयी है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

बड़बाजार में महिला से छेड़छाड के आरोप में एक गिरफ्तार

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : महानगर में खरीदारी करने आयी एक महिला से दिनदहाड़े छेड़छाड़ की गयी। घटना बड़ाबाजार थानांतर्गत ब्रेबर्न रोड व लुकस लेन की क्रॉसिंग आगे पढ़ें »

माता- पिता पर धारदार हथियार से हमला कर बेटा हुआ फरार

बशीरहाट : बशीरहाट अंचल के बादुरिया थाना अंतर्गत नागौरखाली इलाके में इमरान मंडल ने अपने पिता आबूकासेम मंडल और उनकी दूसरी पत्नी पर धारदार हथियार आगे पढ़ें »

ऊपर