
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में एक वेब डिजाइनर और उसके मैनेजर के अपहरण के मामले में अदालत ने तीन लोगों को दोषी करार दिया है। मंगलवार को अलीपुर फास्ट ट्रैक अदालत ने यह आदेश दिया है। घटना 6 फरवरी 2014 की है। जानकारी के अनुसार वर्ष 2014 में एक वेब डिजाइनर और उसके मैनेजर का अपहरण कर लिया गया था। अपहरणकर्ताओं ने अपहृत व्यक्ति के परिजनों को फोन कर 20 लाख की फिरौती मांगी थी। बाद में 7 लाख रुपये देने पर दोनों को रिहा किया गया। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनमें से दो लोगों को मंगलवार को बाइज्जत रिहा कर दिया गया, बाकी तीन लोगों को बुधवार को सजा सुनायी जाएगी।