
कोलकाता : महानगर में एक बार फिर अवैध हथियार के साथ पुलिस ने तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया। घटना बहूबाजार थानांतर्गत न्यू बाजार लेन की है। अभियुक्तों के नाम विशाल सिंह उर्फ रॉड लालू (24), सूरज कुमार झा उर्फ मनोहर एवं विजय कुमार गुप्ता उर्फ बाप्पा हैं। तीनों के पास से दो सिंगल शटर और दो कारतूस मिले हैं। जानकारी के अनुसार कोलकाता पुलिस के एआरएस अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग इलाके में अवैध हथियाक की तस्करी करने वाले हैं। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने छापामारी अभियान चलाकर अभियुक्तों को पकड़ा है। तलाशी लेने पर उनके पास से 2 सिंगल शटर और कारतूस मिले। अभियुक्त उक्त हथियारों को लेकर कोई सटीक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार को उनके खिलाफ तिलजला थाने में एक व्यक्ति का अपहरण कर मारपीट का मामला दायर किया गया था। पुलिस उन्हें उक्त मामले में भी तलाश रही थी। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।