
कोलकाता : हाई कोर्ट के जस्टिस राजाशेखर मंथा की तरफ से दायर आपराधिक कंटेंप्ट के मामले की सुनवायी तीन जजों की बेंच करेगी। चीफ जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव ने इसके लिए तीन जजों के एक बेंच का गठन किया है। जस्टिस टी एस शिवंगम, जस्टिस आई पी मुखर्जी और जस्टिस चित्त रंजन दास इसकी सुनवायी करेंगे। यहां गौरतलब है कि सोमवार को जस्टिस राजाशेखर मंथा के 13 नंबर कोर्ट के दारवाजे की कुंडी बाहर से बंद कर दी गई थी। इसके साथ ही किसी भी एडवोकेट को अंदर जाने से जबरन रोका गया था। इसके बाद ही जस्टिस मंथा ने आपराधिक कंटेंप्ट का रूल जारी किया था। यहां गौरतलब है कि आपराधिक कंटेंप्ट के मामले की सुनवायी दो या तीन जजों की बेंच करती है।