
आमता : दक्षिण पूर्व रेलवे की अमता शाखा के माजू स्टेशन से एक किमी दूर अप आमता लोकल के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में कम से कम 15 यात्री घायल हो गए। स्थानीय निवासियों ने उन्हें बचा लिया और गोवालपोटा अस्पताल भेज दिया। ज्ञात हुआ है कि हादसा इसी दिन हुआ था जब ट्रेन महेंद्र लाल नगर से चलकर माजू स्टेशन में दाखिल हुई थी, हालांकि यात्रियों का मानना है कि ट्रेन चालक की तत्काल गतिविधि से वे एक बड़े हादसे से बच गए।