
दक्षिण 24 परगना : सोनारपुर कामराबाद रेलगेट के लाल्टू हाजरा हत्याकांड मामले में सोनारपुर थाने की पुलिस ने मुख्य अभियुक्त सहित तीन लोगों को तिलजला थाना क्षेत्र के तपसिया से गिरफ्तार किया है। उनके नाम गोपाल हालदार, छट्टू विश्वास और बुबाई मंडल उर्फ हासा बताया जा रहा है। गोपाल हालदार मुख्य अभियुक्त है। वह सोनारपुर के नवपाड़ा, छट्टू विश्वास लेक थानांतर्गत पंचानतल्ला और बुबाई सोनारपुर के पश्चिम दासपाड़ा इलाके के रहने वाले बताये जा रहे हैं। बारुईपुर पुलिस के एडिशनल एसपी हेडक्वार्टर मकसूद हसन ने प्रेस कांफ्रेस के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आपसी आक्रोश के कारण ही गोपाल ने गोली मारकर लाल्टू हाजरा की हत्या करवाया था। इस मामले में कुल पांच लोग गिरफ्तार हुए हैं।