
दक्षिण 24 परगना : कुलतली थानांतर्गत डकैती की योजना बनाते पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके नाम आकाश खान (30), तौफीक मोल्ला (28) और मनिरुल तरफदार (28) हैं। आकाश मन्दिरबाजार के नीलांबरपुर, तौफीक ढोलाहाट थाना क्षेत्र के ढोला और मनिरुल कुलतली इलाके का रहने वाला है। उनके कब्जे से एक देशी कट्टा बरामद किया गया है। बारुईपुर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कुलतली थाने की पुलिस को सूचना मिली कि कुलतली के समिरुल शेख के घर तीन लोग किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए है। इसके बाद पुलिस ने अभियान चलाकर तीनों अभियुक्तो को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया। वहीं मकान मालिक फरार हो गया। पुलिस अभियुक्तों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।