रात को मिली थी धमकी, सुबह बरामद हुआ युवक का शव

खड़दह : खड़दह के 16 नंबर वार्ड रवींद्रपल्ली इलाके के निवासी कुंदन गिरी (35) का बुधवार को फंदे से झूलता शव बरामद किया गया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पैसों को लेकर कुंदन को धमकाया जा रहा था। मंगलवार की रात भी घर आकर दो युवकों ने उसे हथियार की नोंक पर धमकी दी थी जिसके बाद बुधवार की सुबह उसका शव बरामद हुआ। उन्होंने खड़दह थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग की है। मृतक के चाचा संजर गिरि ने बताया कि व्यवसायजनित कारणों से कुंदन उर्फ पंकज ने किसी को अपनी गारंटी पर रुपये दिलवाये थे हालांकि उसका पर दोस्त अब रुपये लेकर कहीं फरार हो गया है। इसके बाद से ही वे रुपये वापस करने को लेकर कुंदन पर दबाव डाल रहे थे। आरोप है कि अख्तर व बासु नाम के दो युवकों ने मंगलवार की रात कुंदन को बुरा प​रिणाम भोगने की धमकी दी थी जिसके बाद ही सुबह उसका शव बरामद किया गया। उन्होंने आरोप लगाया है कि उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया गया है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

एक जून से बिना कुलपति कार्य करेगा Jadavpur University

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में यादवपुर विश्वविद्यालय के मौजूदा कुलपति सुरंजन दास का कार्यकाल 31 मई को समाप्त होने के बाद प्रतिष्ठित संस्थान बृहस्पतिवार से आगे पढ़ें »

जिम ट्रेनर ने थाने में जमकर मचाया उत्पात, कांटा दांत

बिधाननगर : बिधाननगर उत्तर थाने में 3 जिम ट्रेनर ने जमकर उत्पात मचाया। साथ ही पुलिसकर्मी को दांत काटने के साथ-साथ थाने में लगी दो आगे पढ़ें »

ऊपर