बैरकपुर : बैरकपुर कमिश्नरेट के डीसी डीडी गणेश विश्वास ने बताया कि लगभग 6 महीने के प्रयासों के बाद आखिरकार हमने गेमिंग ऐप के जरिये लोगों से रुपए ठगने वाले कुख्यात धीमान भट्टाचार्य को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। धीमान को शुक्रवार को विधाननगर पूर्व थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया। वह मुख्य रूप से कोलकाता के टॉलीगंज का रहने वाला है। धीमान के बारे में हमें मिदनापुर के दासपुर निवासी सायन माइती की ओर से शिकायत मिली थी जिसके आधार पर उसके बारे में छानबीन शुरू की गई और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पूरा मामला आया सामने…
आपको बता दें कि धीमान को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ किये जाने पर सामने आया है कि अभियुक्त ने एमबीए किया है और वह इवेंट मैनेजमेंट का काम भी करता था। उसने बताया कि सोशल मीडिया में विभिन्न गेमिंग ऐप को डाउनलोड करने के दौरान उसे कुछ जानकारी मिलती थी, जिसका इस्तेमाल कर वह लोगों से ठगी कर रहा था। गेमिंग ऐप डाउनलोड करने के दौरान वहां कुछ अकाउंट को भाड़ा दिए जाने की भी व्यवस्था है जिससे ट्रांजैक्शन के दौरान भाड़ा देने वाले व्यक्ति को 1.8 प्रतिशत रुपए मिलते हैं। इसके जरिए धीमान ने कइयों के आइडेंटिफिकेशन के बारे में पता किया था और वह गेमिंग ऐप में अकाउंट भाड़ा के जरिए बीच में लोगों के रुपए उड़ा लेता था। इस तरीके से ही अकाउंट भाड़ा देकर मोटे पैसे का लालच देकर उसने सायन माइती से भी संपर्क किया। सायन इस काम में राजी हो गया था। धीमान ने सायन को अपने इस काम के लिए बैरकपुर के होटल में बुलाया था जहां पर सायन के अकाउंट के जरिए गेमिंग एप्प के करोड़ों रुपए का ट्रांजैक्शन भी किया था। सायन का आरोप है कि वादा अनुसार धीमान ने उसके पैसे नहीं दिए और उसके बाद भी उसके अकाउंट का गलत इस्तेमाल किया, जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत की और आखिरकार पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार कर ली। बैरकपुर कमिश्नरेट के डीसी डीडी गणेश विश्वास ने कहा कि साइबर क्राइम से संबंधित किसी भी समस्या और शिकायत के लिए बैरकपुर कमिश्नरेट की ओर से 1930 टोल फ्री नंबर का इस्तेमाल किया जा सकता है जिस पर लोग शिकायत कर पाएंगे। उन्हें इसके जरिये तुरंत सहायता मिलेगी।