गणतंत्र दिवस व सरस्वती पूजा पर मेट्रो व रेलवे की ये रहेंगी सर्विस

कोलकाता : गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा पर मेट्रो व रेलवे की सर्विस प्रभावित होगी। कोलकाता मेट्रो के ब्लू लाइन व ग्रीन लाइन में जहां सर्विस कम होगी। वहीं पर्पल लाइन में जोका-तारातल्ला के बीच मेट्रो परिसेवा बंद रहेगी। दरअसल कोलकाता मेट्रो द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ब्लू लाइन यानी की नार्थ-साउथ मेट्रो में 188 सर्विसेज चलायी जायेगी। इनमें 94 अप और 94 डाउन है। पहली सर्विस सुबह 6.50 बजे से रात 10.35 बजे तक चलेगी। पहली और अंतिम ट्रेनों के टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं किये गये हैं। इधर ग्रीन मेट्रो यानी की ईस्ट-वेस्ट मेट्रो में 90 सर्विस चलायी जा रही है। इनमें 45 इस्ट बाउंड एवं 45 वेस्ट बाउंड की है। पहली मेट्रो सुबह 6.55 बजे और अंतिम मेट्रो रात 10 बजे छूटेगी। वहीं दूसरी ओर पर्पल लाइन यानी जोका-तारातल्ला के बीच परिसेवा बाधित रहेगी। इधर पूर्व रेलवे की ओर से सरस्वती पूजा के दूसरे दिन यानी 27, 28 और 29 जनवरी को मूर्ति विर्सजन किया जायेगा। इसके कारण सर्कुलर रेलवे ट्रेन सेवाओं को शाम 4 बजे से नियमित किया जाएगा। 3 जोड़ी सर्कुलर रेलवे ईएमयू लोकल कोलकाता स्टेशन से शॉर्ट ट​र्मिनेट होगी। 2-2 ट्रेन सियालदह नार्थ से शोर्ट ऑर्जिनेट व डायवर्ट होगी। 1 जोड़ी बालीगंज से शाेर्ट टर्मिनेट व ऑर्जिनेट होगी। 1 जोड़ी डायवर्ट वाया काकुड़गाछी रोड जंक्शन बालीगंज एवं बालीगंज स्टेशन से शॉर्ट टर्मिनेट व ऑर्जिनेट होगी। 1 जोड़ी लोकल ट्रेन माझेरहाट स्टेशन से शॉर्ट ट​र्मिनेट होगी।

Visited 156 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

गुरुवार के दिन विष्णु भगवान की करें पूजा, इन 3 बातों को रखें ध्यान

नई दिल्ली: गुरुवार के दिन का हिंदूओं में विशेष महत्व है। गुरुवार के दिन भगवान विष्णु और देवताओं के गुरु बृहस्पति देव की पूजा होती आगे पढ़ें »

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, गुजरात की पहले बैटिंग, देखें प्लेइंग-11

नई दिल्ली: IPL 2024 में आज भारत के दो युवा क्रिकेटर आमने-सामने होंगे। शुभमन गिल की टीम गुजरात टाइटंस का मुकाबला ऋषभ पंत की टीम आगे पढ़ें »

ऊपर