
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2022) में क्लोजिंग सेरेमनी करवाना चाहता है। फैंस को चार साल बाद टूर्नामेंट में समापन समारोह दिखने मिलेगा। इस सुपर शो के लिए बीसीसीआई ने टेंडर बुलवाया है। सबसे ज्यादा बोली लगाने वाली कंपनी मुख्य स्पॉन्सर होगी। बोर्ड ने समापन समारोह कराने के लिए प्रस्ताव का अनुरोध (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल -आरएफपी) जारी करने की घोषणा शनिवार को की। टेंडर के विस्तृत नियम और शर्तें इस आरएफपी में हैं, जिसमें पात्रता की जरूरतें, बोलियां जमा करने की प्रक्रिया और अधिकार शामिल हैं। यह आरएफपी एक लाख रूपये (और इसमें माल एवं सेवा कर भी जुड़ेगा) के भुगतान के बाद उपलब्ध होगी जो नॉन रिफंडेबल होगा। आरएफपी को 25 अप्रैल तक खरीदा जा सकता है।