बैरकपुर में चोरों को पकड़कर किया गया पुलिस के हवाले

बैरकपुर : बैरकपुर के मोहनपुर थाना अंतर्गत गणेशपुर इलाके में सोमवार की सुबह गैरेज की गयी गाड़ियों से इंधन व बैटरी चुराने के दौरान एक युवक को इलाके के लोगों ने ही तत्परता दिखाते हुए पकड़ लिया। साथ ही अभियुक्त से पूछताछ के बाद उसके दो और साथियों को भी उन्होंने खोज लिया। बाद में तीनों के हाथ-पैर बांधकर पुलिस को इसकी खबर दी। आरोप है कि चोरी की घटनाओं से गुस्साये लोगों ने अभियुक्तों की सामूहिक पिटायी भी की और फिर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। इलाके के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी रितेश सिंह ने आरोप लगाया कि उनकी गैरेज की गयी गाड़ियों से कई बार बैटरी, तेल और यहां तक कि सीट व अन्य यंत्र भी चुरा लिये गये हैं। कइयों के घरों में भी चोरियां हुई हैं इस पर लगाम लगाने के लिए ही इलाके के लोगों ने वहां सीसीटीवी कैमरा लगा दिया। रितेश का कहना है कि इस दिन सुबह कैमरे में ही उन लोगों ने देखा कि एक युवक फिर उसी जगह पर गाड़ी में चोरी कर रहा था जिस पर सभी ने उसे घेर लिया। फिलहाल पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

रिसड़ा में धूमधाम से हुआ भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन

रिसड़ा : रिसड़ा विद्यापीठ एलुमनी वेलफेयर एसोसिएशन एवं राष्ट्रीय कवि संगम के संयुक्त तत्वावधान में महादेवी वर्मा के जन्मदिन पर रिसड़ा विद्यापीठ प्रांगण में कवि आगे पढ़ें »

मेट्रो लाइन पर तेज आवाज ! छुट्टी के दिन सेवाएं बाधित, यात्री परेशान

कोलकाता : रविवार को मेट्रो सेवाएं बाधित रहीं। शोभाबाजार से श्यामबाजार जाने के दौरान एक ट्रेन के चालक ने लाइन पर तेज आवाज सुनी। तब आगे पढ़ें »

ऊपर