
हावड़ा : हावड़ा में चोर को पेड़ से बांधकर उसकी सामूहिक पिटाई करने का आरोप है। यह घटना सांतरागाछी थानांतर्गत चूनाभाटी इलाके की है। आरोप है कि उक्त इलाके में टोटो के पार्ट्स की चोरी हो रही थी। इसे लेकर कई बार पुलिस से भी शिकायत की गयी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सोमवार की सुबह एक चाेर टोटो से बैटरी चोरी कर रहा था। तभी उसके सहयोगी तो फरार हो गये लेकिन उस चाेर को लोगों ने देख लिया। फिर क्या था लोगों ने उसे पकड़कर एक पेड़ से बांध दिया। यह देखते हुए लोगों की भीड़ वहां जमा हो गयी। चोर को देखते ही लोगों का गुस्सा फूट गया और उन्होंने चोर की पिटाई शुरू कर दी। इसकी जानकारी हावड़ा सिटी पुलिस को दी गयी। मौके पर नाजिरगंज फांड़ी की पुलिस पहुंची और चोर को हिरासत में ले लिया।