पैकेट में था खाना, समझ लिया बम, अगरतला एयरपोर्ट पर हड़कंप

अभिषेक के आने के एक घण्टे पहले हुआ ऐसा
सन्मार्ग संवाददाता
अगरतला/कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की चार्टर्ड फ्लाइट के आने के एक घंटे पहले त्रिपुरा पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने यहां एमबीबी हवाई अड्डे के आगमन निकास द्वार पर प्लास्टिक से लिपटे पैकेट बरामद किए जिसमें विस्फोटक होने के संदेह से सनसनी फैल गयी लेकिन बाद में उसमें पैक खाना पाये जाने से लोगों ने राहत की सांस ली। रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह की फ्लाइट में दिल्ली से यात्रा कर रहे यात्रियों के जाने के बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) जवानों ने आगमन लाउंज के निकास द्वार के बाहर फर्श पर प्लास्टिक से लिपटे एक पैकेट को देखा। हवाईअड्डे की सुरक्षा को तत्काल अलर्ट कर दिया गया है और पूरे इलाके की घेराबंदी करने के साथ ही आवाजाही पर रोक लगा दी गई। बम निरोधक दस्ते के एक अधिकारी ने कहा,‘हमें हवाई अड्डे के सुरक्षा से निकास द्वार के पास प्लास्टिक से लिपटे एक संदिग्ध पैकेट के बारे में कॉल आए। डॉग स्क्वायड के साथ विशेषज्ञ टीम मौके पर पहुंची और उसे बरामद किया। बाद में पता चला कि उसके पास कोई विस्फोटक वस्तु या बम नहीं था। जांच में एक भोजन पैकेट मिला और उस व्यक्ति की पहचान करने के लिए एक जांच शुरू की गई जिसने इसे वहां गिराया था।’ इस बीच, तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया कि अभिषेक बनर्जी की यात्रा और अगरतला में उनके कार्यक्रम को बाधित करने के लिए तनाव पैदा करने के प्रयास के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया। तृणमूल के राज्य संयोजक सुबल भौमिक ने आरोप लगाया कि सुरक्षा कर्मियों की मदद के बिना, किसी भी व्यक्ति के लिए निकास द्वार के पास कुछ संदिग्ध पैकेट गिराना और तुरंत राज्य और पश्चिम बंगाल में संदेश फैलाना संभव नहीं था।

शेयर करें

मुख्य समाचार

जिम ट्रेनर ने थाने में जमकर मचाया उत्पात, कांटा दांत

बिधाननगर : बिधाननगर उत्तर थाने में 3 जिम ट्रेनर ने जमकर उत्पात मचाया। साथ ही पुलिसकर्मी को दांत काटने के साथ-साथ थाने में लगी दो आगे पढ़ें »

Zero Shadow Day 2023: कोलकाता में इस दिन नहीं दिखेगी किसी चीज की परछाई!

कोलकाता : कोलकाता में इस सप्ताह एक अनोखी खगोलीय घटना घटने वाली है। यहां पर कुछ समय के लिए किसी भी वस्तु की कोई छाया आगे पढ़ें »

ऊपर