
18 से अधिक उम्र के लिए अब भी जद्दोजहद बरकरार
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाताः राज्य में वैक्सीनेशन के प्रति लोगों का उत्साह चरम पर है। हालांकि 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण के लिए अब भी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। इसकी वजह है कि वैक्सीन की डोज अब भी पर्याप्त पैमाने पर नहीं मिल पा रही है। इसके साथ ही साथ कार्पोरेट तरीके से भी वैक्सीन लग रही है। ऐसे में सरकारी तंत्र के कैंपों में अब भी वैक्सीनेशन से लोग दूर हैं। राज्य में कोवैक्सीन, कोविशिल्ड व स्पुतनिक वी की डोज मिल रही है। इसमें अब भी कोविशिल्ड की डोज लेने का ही प्रतिशत अधिक है। वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. आर.डी. दुबे कहते हैं कि वैक्सीन के प्रति लोगों का भय अब दूर हो चुका है। जरूरत है कि लोग कोई न कोई वैक्सीन अवश्य लें।
1,74,83,788 ने ली है वैक्सीन राज्य में
राज्य में आबादी के एक बड़े हिस्से ने वैक्सीन की डोज ले ली है। अब तक राज्य में कुल 1,74,83,788 ने टीके लिए हैं। इसमें 7565262 पुरुष व 5886010 महिला शामिल हैं। स्पुतनिक वी वैक्सीन की डोज अब भी बड़े पैमाने पर नहीं आ रही है। हालांकि विशेषज्ञों की मानें तो इस महीने में ही काफी लोग वैक्सीन लगवा लेंगे। अब पहले की तरह भीड़ वैक्सीनेशन सेंटर पर नहीं हो रही है।
एक नजर में वैक्सीनेशन राज्य के लोगों में
18-44 साल-3673010
45-60 साल- 5403839
60 साल से अधिक-4369487
कितनी कौन सी वैक्सीन की डोज लगी
कोविशिल्ड-15366014
कोवैक्सीन-2116590
स्पुतनिक वी- दो निजी अस्पतालों में कुछ डोज लगनी शुरू हुई है
(आंकड़ेः कोविन स्टेटिक्स के अनुसार)