ऑफलाइन परीक्षा में नकल की गुंजाइश ही नहीं, छात्रा का वीड‌ियो हुआ वायरल

ऑफलाइन परीक्षा में नकल की गुंजाइश ही नहीं
कोलकाता : ऑफलाइन परीक्षा में पास होने के लिए पढ़ाई करनी होती है। वहां देखकर लिखने की कोई गुंजाइश नहीं होती है। बिना नकल किये सब कुछ खुद ही लिखना होता है। आखिर ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग पर छात्र-छात्राएं क्यों अड़े हुए थे। ऐसा सवाल करने पर प्रदर्शन कर रही एक छात्रा ने एकदम से यही कहा कि ऑनलाइन परीक्षा होने पर किताब खोलकर लिख सकते हैं। ऑफलाइन परीक्षा होने पर बिना किसी मदद के सारे जवाब खुद से लिखने होंगे। उस छात्रा का कहना था ऑफलाइन में परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा सकता है। इसके खिलाफ हम लोग प्रदर्शन करते ही रहेंगे। उस छात्रा का स्पष्ट कहना है कि ऑफलाइन में किताब खोलकर लिख ही नहीं सकते जो परेशानी की वजह है। इसके साथ ही वह यह कहने से भी नहीं चूकी कि ऑफलाइन परीक्षा हुई तो वे सभी फेल हो जायेंगे। उस छात्रा ने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय में इतनी पढ़ाई करायी भी नहीं गयी है कि ऑफलाइन परीक्षा दे सकें।

शेयर करें

मुख्य समाचार

‘क्या मेरे मरने के बाद मुझे न्याय मिलेगा’

अलीपुर अदालत में पेशी के दौरान पार्थ ने कहा सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : एसएससी नियुक्त‌ि घोटाले में गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को मंगलवार को अलीपुर आगे पढ़ें »

निर्जला एकादशी के दिन करें पीले रंग के कपड़ा का ये उपाय जरूर करें, खुल जाएंगे…

कोलकाता : 31 मई, बुधवार के दिन निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाएगा। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। निर्जला एकादशी को आगे पढ़ें »

ऊपर