
बारासात : बारासात अंचल के अशोकनगर थाना अंतर्गत सेनडांगा बाजार स्थित तरुण सरकार की आभूषण दुकान का शटर तोड़कर व दुकान में रखी भारी संदूक तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। तरुण ने मंगलवार की सुबह चोरी की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी। मिली शिकायत पर पुलिस ने वहां पहुंचकर छानबीन की। तरुण का कहना है कि आसपास के दुकानदारों से शटर टूटे होने की खबर पाकर वह दुकान पहुंचा। उसका आरोप है कि संदूक से लगभग 40 ग्राम सोने और साढ़े 3 किलो चांदी के आभूषणों को मिलाकर कुल 4 लाख की संपत्ति चोरी गयी है।